गया : बिहार के गया से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है। गया से हावड़ा के बीच वाया धनबाद, आसनसोल होते हुए नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसी महीने होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी रविवार 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। वे देशभर में कई ट्रेनों की एक साथ शुरुआत करने जा रहे हैं।
गया जंक्शन पर 15 सितंबर को होने वाले समारोह में रेलवे की ओर से खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए स्टेशन पर तैयारी तेज कर दी गई है। गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर उद्घाटन सभा का आयोजन किया जाएगा।
डीडीयू रेल मंडल के डीआरएएम राजेश गुप्ता ने अपने डिवीजन ब्रांच अधिकारियों के साथ गया जंक्शन पर बैठक कर उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए कई निर्देश दिए। साथ ही सीएम नीतीश के आगमन के तहत स्टेशन पर तैयारियां करने को कहा गया। डीआरएम ने खुद सभास्थल का निरीक्षण किया।
गया से धनबाद-आसनसोल होते नुए हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद यहां के लोगों को पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की सुविधा मिल जाएगी। 15 सितंबर को ही गया-हावड़ा के साथ पटना से टाटानगर के बीच वंदे भारत ट्रेन भी शुरू होने वाली है, जो कि गया जंक्शन से होकर चलेगी। इसी दिन वाराणसी से देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन होगा। यह ट्रेन भी गया-नवादा-किऊल के रास्ते चलाई जाएगी। इससे पहले पटना-रांची और वाराणसी-रांची वंदे भारत ट्रेन भी गया होकर चलाई जा रही हैं।
Be First to Comment