गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के लोगों को अगले महीने बड़ी सौगात मिलने वाली है. गोपालगंज में एनएच 27 पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अंतिम चरण में है. 2.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण 184 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. वहीं फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे प्लांटेशन की तैयारी की जा रही है. एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार और सांसद आलोक सुमन ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ से यादोपुर, हजियापुर मोड़ होते हुए अरार मोड़ तक 2.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण चल रहा था. जिसका काम अंतिम चरण में है. साल 2025 की जनवरी में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस सड़क को फूल-पत्तियां लगाकर खूबसूरत बनाया जाएगा।
सांसद आलोक कुमार सुमन ने कॉरिडोर का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि एनएच 27 पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अगले 2 महीने में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसकी लम्बाई 2.7 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर का ओवरब्रिज बन जाने से जाम से निजात मिलेगी. वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. जिलावासियों के लिए बड़ी सौगात होगी।
एनएचआई के परियोजना निदेशक दरभंगा ललित कुमार ने बताया कि नवंबर से 1 लेन को शुरू किया जाएगा. वहीं दिसंबर तक कार्य पूरा कर जनवरी में उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही है. एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे प्लांटेशन को लेकर एस्टीमेट विभाग को भेजा जा रहा है।
Be First to Comment