Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में अस्पताल उद्घाटन के नाम पर ड्रामा, प्रधानमंत्री का शिलापट्ट हटाकर नड्डा का बोर्ड टांगा

भागलपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के नाम पर ड्रामा किया. अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने का कोई इंतजाम नहीं है, जांच के लिए दो किलोमीटर दूर दूसरे अस्पताल में जाना पड़ेगा.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिलापट्ट हटाकर जेपी नड्डा का बोर्ड टांग दिया गया।

सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा, बिहार में कई योजनाओं का करेंगे  उद्घाटन - JP Nadda Bihar Visit Live Update

जेपी नड्डा के उद्घाटन कार्यक्रम का ये सारा पोल बीजेपी के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने खोला है. चौबे ने कहा है कि अस्पताल उद्घाटन के नाम पर भागलपुर के लोगों के साथ मजाक हुआ है. या तो सरकार अपनी गलती सुधारे वर्ना वे आंदोलन का रूख अपनायेंगे. अश्विनी चौबे ने सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भागलपुर में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया है. सुपर स्पेशियलिटी का मतलब होता है कि वहां मरीजों का सबसे आधुनिक तरीके से इलाज होगा. लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उद्घाटन के नाम पर खानापूर्ति की पोल खोली है. चौबे ने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर जेपी नड्डा तक को पत्र लिखा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *