गया: बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर गया में पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. इसे लेकर तीर्थयात्रियों ने पहले से ही वहां के होटलों और धर्मशाला में बुकिंग करना शुरू कर दिया है।
17 सितंबर से गया में पितृपक्ष मेला आरंभ हो जाएगा. जिला गया बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए आते हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस स्थान पर आते हैं. गया का पितृपक्ष मेला बिहार के प्रसिद्ध मेलों में से एक है।
पितृपक्ष मेला के दौरान पिंडदान के लिए अभी से ही वहां के होटल, धर्मशाला, पिंडदान की व्यवस्था आदि की प्री बुकिंग शुरू हो गई है.अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी यहां आते हैं. यहां आए तीर्थयात्रियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था करवाने में पंडा समाज जुटे हैं.
विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष ने बताया की इस बार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर तीर्थ यात्री अपने अपने पंडा से बात कर होटल, धर्मशाला की बुकिंग और पिंडदान की व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. वहीं पंडा समाज के द्वारा भी कई घरों को किराए पर लिया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को आवासन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो।
Be First to Comment