पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 विधानसभा की लड़ाई मुख्य रूप से जन सुराज और एनडीए के बीच होगी, लेकिन एनडीए का एक टायर नीतीश कुमार हैं। जदयू जो पहले से ही पंचर है और 2-4 स्टेफनी जो छोटे दल हैं उनके साथ लगे हैं। तो हम सब को सोचना चाहिए कि भाजपा कितना ही खींच लेगी?
बिहार के पत्रकार आरजेडी को इतना बड़ा समझते हैं। आप हमें बताएं कि राजद ने पिछली बार बिहार अकेले कब जीता था? 1995 के बाद कांग्रेस की स्टेफनी पर चल रही हैं फिर बीच में जेडीयू के सहारे जीती, आपलोग कहते हैं, राजद बहुत बड़ा दल है, कौन सा बड़ा दल हैं? 2010 में 22 सीट आया था, 2015 में तो हम लोग मदद किए थे, और पिछली बार चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो फिर 30 से 32 सीट आता।
Be First to Comment