Press "Enter" to skip to content

रक्षाबंधन के दिन रखा जाएगा सावन का अंतिम सोमवार, जानें इस दिन व्रत रखने के नियम

रक्षाबंधन 2024 : इस बार भगवान शिव का प्रिय मास सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हुआ और समापन 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। यह काफी शुभ फलदायक है। काफी सालों बाद इस बार सावन मास में पांच सोमवार है। सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष दिन माना जाता है।

रक्षा बंधन 2020: दो दशक बाद बन रहा ये शुभ संयोग, इस मुहूर्त में बांधे राखी  | News Track in Hindi

इस दिन भगवान की श्रद्धापूर्वक पूजा करने, शिवलिंग का दर्शन करने और सोमवार व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन की हर बाधा दूर होती है। साथ ही घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है। इस बार सावन का अंतिम सोमवार 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन पड़ने से बहुत लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या इस दिन सोमवार का व्रत किया जा सकता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन सोमवार का व्रत किया जा सकता है। इस दिन व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस दिन सोमवार का व्रत करें और भगवान शंकर से भाई-बहन की लंबी आयु की कामना करें।

 

सावन सोमवार के दिन ही भगवान शिव ने श्रृष्टि की सुरक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले विष को पी लिया था। इसलिए सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन महादेव को दूध, और जल अर्पित करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सुख-सौभाग्य और शांति आती है। सोमवार के दिन शिव मंदिर जरूर जाना चाहिए और शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और अगर संभव ना हो तो शिवालय के दर्शन जरूर करें। ऐसा करने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *