Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर की बात, सिल्वर मेडल जीतने पर दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल करने पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम मोदी कहते हैं कि आप मन से गोल्ड निकाल दीजिए, आप खुद सबसे बड़ा गोल्ड हैं।

पीएम मोदी ने नीरज से की फोन पर बात.. मेडल की बधाई के साथ पूछा हाल चाल, मां  की भी की सराहना | pm modi neeraj chopra paris olympic 2024 congratulate him

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देश का नाम रोशन किया है। पूरा देश रात को आपका मुकाबला देख रहा था। देश की उम्मीदें आपकी तरफ थीं। नीरज ने कहा- जैसा मैंने सोचा था, वैसा नहीं हो सका। लोगों की उम्मीदें गोल्ड की थीं, पूरा एफर्ट लगाया लेकिन नहीं हो सका। मुकाबला तगड़ा था.लेकिन इसके बावजूद मैं मेडल लेकर आया, इसकी खुशी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप इंजरी होने के बावजूद अच्छा खेले। अरशद नदीम का भी नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि आपने बताया था कि उसके साथ कंपटीशन टफ होता है। नीरज चोपड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कंपटीशन आने वाले हैं, उनके लिए कड़ी मेहनत करेंगे। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री लगातार नीरज चौपड़ा का हौसला बढ़ाते रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *