Press "Enter" to skip to content

मोदी 3.0 गठन के बाद किसान सम्मान निधि पर पहला फैसला, 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपए

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। जल्द ही किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

PM Kisan Scheme: दिवाली से पहले करोड़ों किसानों को सौगात! पीएम मोदी कल जारी  करेंगे सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त - PM kisan samman nidhi 12th  installment release 17 October 2

 

 

दरअसल, देश के 9 करोड़ से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा फरवरी महीने में 16वीं किस्त जारी की गई थी। शपथ ग्रहण करने के अगले ही दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए। जल्द ही किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

 

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी ने जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए वह किसान कल्याण की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध सरकार है। हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

 

 

 

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2019 के फरवरी महीने में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की थी। देश के सभी किसानों के परिवारों को कृषि और उससे संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए इस योजना को दिसंबर 2018 से ही प्रभावी कर दिया गया था। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार साल में 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हर चार महीने में दो हजार रुपए की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाता है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *