Press "Enter" to skip to content

एनडीए की बैठक में चिराग पासवान ने की मोदी की तारीफ, पीएम ने गले से लगाया

एनडीए संसदीय दल की बैठक जारी है। इसके लिए एनडीए घटक दल में शामिल सभी राजनीतिक दलों के सांसद इस मीटिंग में पहुंचे। ऐसे में मीटिंग में बिहार से शामिल सभी घटक दल के प्रमुख पहुंचे हैं। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के मुखिया ने भी मोदी को नई सरकार गठन के लिए अपना सहयोग दिया। इस दौरान चिराग ने पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल को लेकर भी बड़ी बातें कही।

 

 

चिराग पासवान ने कहा कि, मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं। आपके भीतर की इच्छाशक्ति की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। यह कोई सामान्य बात नहीं है।  लगातार तीसरी बार आपके नेतृत्व में जीत मिली है। आपकी वजह से आज हम दुनिया में कहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। ये देन आपकी है।  भारत की जनता को आप पर विश्वास है। आप ही देश को 2047 तक विकसित बना सकते हैं। मेरी पार्टी आपको एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती हैं।

 

 

इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि,  मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है।  देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। उसके बाद जब चिराग पासवान पीएम मोदी के पास पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले से लगा लिया।

उधर,नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों और बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इतने बड़े समूह को संबोधित करना खुशी की बात है. जो साथी जीतकर आए हैं, वे अभिनंदन के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में जिस तरह के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, मैं उनको प्रणाम करता हूं।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *