MUMBAI : अभिनेत्री कंगना रनौत और बृहन्मुंबई नगर निगम मामले में अब बुधवार को बॉम्बे हाईको’र्ट में सुनवाई होगी. बॉलीवुड अभिनेत्री के ऑफिस को कुछ दिन पहले बीएमसी ने अवै’ध बताते हुए तो’ड़ दिया था इस मामले में बांबे हाईको’र्ट में मंगलवार को हुई सुनवाई में को’र्ट ने इस मामले में जिस अधिकारी ने बुलडो’जर चलाने का आदेश दिया था और उसके साथ ही शिव सेना नेता संजय राउत को प’क्षकार बनाने की बात कही बता दें कि सोमवार को हुई सुनवाई में कंगना ने इस बात से इन’कार किया था कि उन्होंने इस इस इमारत में कुछ ढां’चागत बद’लाव किये थे.
Kangana Ranaut property demolition matter: Bombay High Court allows the officer who passed demolition order and Shiv Sena's Sanjay Raut to join as parties in the case. Hearing adjourned till tomorrow. (File Photo) pic.twitter.com/CvgwWIbEfJ
— ANI (@ANI) September 22, 2020
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस के हि’स्सों को बीएमसी ने अवै’ध बताते हुए 9 सितंबर को तो’ड़ दिया था. इसके बाद कंगना ने को’र्ट का रु’ख किया था और दो करोड़ मुआ’वजे की मां’ग की थी. बता दे कि बांद्रा स्थित रनौत के बंगले में बीएमसी ने गत नौ सितंबर को क’थित अवै’ध निर्माण को तो’ड़ा था, जिसके खिलाफ अभिनेत्री ने उच्च न्या’यालय का दरवाजा खटख’टाया था. तब न्या’यमूर्ति एसजे कठवल्ला की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बीएमसी की का’र्रवाई पर यह कहते हुए रो’क लगा दी थी कि यह ”दुर्भा’वनापूर्ण” प्रती’त होती है.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह को’र्ट में दाखिल किये अपने हल’फनामे में बीएमसी ने कहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीएमसी की इजा’जत के बिना बंगले में बड़े ढां’चागत बद’लाव किये हैं. सोमवार को हुई सुनवाई में कंगना ने इस बात से इन’कार किया था कि उन्होंने इस इस इमारत में कुछ ढां’चागत बद’लाव किये थे. रनौत ने अपनी संशो’धित या’चिका में आ’रोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के खि’लाफ की गई उनकी टिप्पणियों के परिणा’मस्वरूप बीएमसी ने तो’ड़फोड़ की का’र्रवाई का फै’सला किया.
Be First to Comment