पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि अगर उन्हें बुलावा आता है तो वो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या का चुनाव प्रचार करने पाटलिपुत्र और सारण लोकसभा जाएंगे। पप्पू यादव ने पहले कहा था कि मीसा और रोहिणी उनकी बहन जैसी हैं और वो दोनों के लिए वोट मांगेंगे। पप्पू यादव ने कहा है कि वो 18 मई को हिना शहाब का साथ देने सीवान जा रहे हैं। सारण में 20 मई, सीवान में 25 मई और पाटलिपुत्र में 1 जून को मतदान है।
पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय किया था लेकिन महागठबंधन में आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस से ले ली। 2019 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह लड़े थे जो भाजपा के टिकट पर दो बार पूर्णिया सांसद रह चुके हैं।
पप्पू खुद पूर्णिया से तीन बार और मधेपुरा से दो बार सांसद रहे हैं। पूर्णिया से पप्पू दो बार निर्दलीय और एक बार सपा के सिंबल पर जीते थे। तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में रुपौली विधायक बीमा भारती को जेडीयू से बुलाकर लड़ाया और वहां कैंप करके पप्पू से होने वाले नुकसान को कम करते रहे। तेजस्वी ने यहां तक कहा कि आप अगर आरजेडी को वोट नहीं दे रहे हैं तो आप एनडीए को वोट दे रहे हैं। जेडीयू ने मौजूदा एमपी संतोष कुशवाहा को तीसरी बार टिकट दिया है।
Be First to Comment