पटना: इन दिनों आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पेन किलर और इंजेक्शन लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। और चुनावी सभा में जनता को बता रहे हैं कि कमर दर्द के बावजूद वो अपने चुनावी अभियान को जारी रखे हुए हैं। हाल ही में एक चुनावी रैली में उन्होने कमर दर्द के चलते सपोर्ट बेल्ट पहनी थी और लोगों को भी दिखाई थी। जिस पर अब एनडीए के नेताओं ने हमला बोला है। उजियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी और राहुल को दर्द कहीं भी हो, प्रधानमंत्री तो मोदी ही बनेंगे।
हाजीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी को दर्द क्यों होता है। अभी पैर-कमर में दर्द हुआ है। बाकी अंगों में भी दर्द होना बाकी है। तेजस्वी को पैर, कमर, मुंह, कान, नाक, छाती, कहीं भी दर्द हो। लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। चाहे जिस अंग में दर्द हो।
वहीं एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी को महागठबंधन की हार के संकेत मिलने लगे हैं। इसीलिए बौखलाहट में आक्रामक बनते दिख रहे हैं… जैसे-जैसे चुनाव के चरण बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनको अपनी हार का एहसास होने लगता है।
आपको बता दें, तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैलियों पर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर हैं। मुंगेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी देश के अबतक के सबसे झूठे प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कमर तोड़े बिना हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे। लोकतंत्र में जनता मालिक होता है। आपलोगों की ताकत से हमें ऊर्जा मिलती है।
तेजस्वी की सेहत इन दिनों चुनावी मुद्दा बन गई है। एक तरह तेजस्वी पेन किलर और इंजेक्शन और सपोर्ट बेल्ट पहनकर चुनाव प्रचार रहे हैं। और जनता को भी अपने दर्द का एहसास करा रहे हैं। लेकिन एनडीए और बीजेपी के नेता तेजस्वी के इस दर्द पर नमक डालने का काम कर रहे हैं।
Be First to Comment