ARRAH : भोजपुर में सोमवार की शाम ठनका गिरने से एक राजमिस्त्री समेत दो लोगों की मौ’त हो गई। दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह झु’लस गये। सभी झुलसे लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। ये हा’दसे शहर के बलबतरा और कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा में हुए। मर’ने वालों में उजियार टोला निवासी तुलसी बिंद और बलबतरा निवासी जयप्रकाश चौधरी शामिल हैं। झु’लसने वालों में उजियार टोले के शारदानंद बिंद व सुनील बिंद, कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव की मंगरी देवी, दीनानाथ राम का पुत्र आकाश कुमार व भुंवर राम की पत्नी धानाझारी देवी शामिल हैं। वहीं हा’दसे को लेकर अफरातफरी मची रही।
सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और दोनों श’वों का पोस्ट’मार्टम कराया गया। बताया जाता है कि तुलसी बिंद, शारदानंद बिंद और सुनील बिंद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव मे काम करने गये थे। शाम को तीनों वापस लौट रहे थे। बलबतरा गांव समीप तीनों पहुंचे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान ठनका भी गिर पड़ा। इसमें तुलसी बिंद की मौ’त हो गयी, जबकि दो बुरी तरह झु’लस गये। इसके बाद तुरंत तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां तुलसी बिंद को मृ’त घोषित कर दिया गया। इसी दौरान बलबतरा में ठनका गिरने से उसी गांव के ही जयप्रकाश चौधरी की मौ’त हो गई।
मवेशी चराने और खेत घूमने गये लोगों पर गिरा ठनका, तीन झु’लसे
ठनका गिरने की एक अन्य घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव में हुई, जहां ठनका की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोग झु’लस गये। इसके बाद सभी को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। झुलसे लोगों में शिवधारी राम की पत्नी मंगरी देवी, दीनानाथ राम का पुत्र आकाश कुमार व भुअर मुसहर की पत्नी धानाझारी देवी है। बताया जाता है कि मंगरी देवी व धानाझारी देवी मवेशी चराने खेत में गई थी, जबकि आकाश कुमार खेत में घूमने गया था। उसी बीच तेज बारिश शुरू होने लगी। बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़ा हो गये तभी अचानक ठनका गिर पड़ा और तीनों झु’लस गये।
Be First to Comment