मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चंदवारा घाट) का विकास किया जाएगा. रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुरवासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केंद्र साबित होगा.
NEW DELHI : बिहार के चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्य को विकास की सौ’गात देंगे. पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से शहरी बुनि’यादी ढां’चे से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियो’जनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें से चार परियो’जनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, दो परियो’जनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए और एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संब’द्ध है. इन सभी परियो’जनाओं की लागत 541 करोड़ रुपया है. सभी परियो’जनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of seven projects related to urban infrastructure in #Bihar on 15th September via video conferencing: Prime Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/evgsLhb5Ig
— ANI (@ANI) September 14, 2020
15 सितंबर को बिहार में इन परियोजनाओं का PM करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पटना नगर निगम क्षेत्र के बेऊर में नमामि गंगे यो’जना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पटना नगर निगम क्षेत्र में ही करमलीचक में नमामि गंगे यो’जना के अंतर्गत बनाए गए सीवरेज ट्री’टमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. वहीं सीवान नगर परिषद में और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में AMRUT यो’जना के अंतर्गत जलापूर्ति योज’नाओं का भी लो’कार्पण करेंगे. इन दोनों योज’नाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का साफ पानी मिलेगा.
पीएम मोदी मुंगेर नगर निगम में AMRUT यो’जना के अंतर्गत पीएम मोदी ‘मुंगेर जलापू’र्ति योजना’ का भी शिलान्यास करेंगे. यो’जना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी AMRUT योजना के तहत जमालपुर जलापू’र्ति यो’जना का शिला’न्यास किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नमामि गंगे यो’जना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेव’लपमेंट यो’जना का शिला’न्यास करेंगे. इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चंदवारा घाट) का विकास किया जाएगा. रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे – शौ’चालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चें’जिंग रूम, पाथवे, वॉ’च टावर इत्यादि. उक्त घाटों पर आकर्षक साइनेज, सुरक्षा व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी भी उपलब्ध होगी. रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घा’टों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी ब’ढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुर वासियों के लिए भविष्य में आक’र्षण का केंद्र साबित होगा.
Be First to Comment