Press "Enter" to skip to content

खुशखबरी : दरभंगा से इन शहरों के लिए नवंबर से शुरू होगी विमान सेवायें

NEW DELHI : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे से नवंबर के पहले सप्ताह से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री शनिवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा से फिलहाल दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा उपलब्ध होगी। इसके लिए 30 सितंबर से पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी। आगामी छठ पर्व में लोग हवाई जहाज से दरभंगा आ सकेंगे।

उड्डयन मंत्री के आगमन के बाद दरभंगा सहित तमाम मिथिलांचलवासियों को दरभंगा से हवाई सेवा जल्द चालू होने की खुशी बढ़ चुकी है. एयरपोर्ट का निरिक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर के प्रथम सप्ताह से उड़ान चालू हो जाएंगे. दरभंगा -दिल्ली, दरभंगा -बेंगलुरु और दरभंगा- मुंबई के बीच की उड़ानें पहले चालू की जाएगी. जिसकी बुकिंग 30 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरो’ना और बा’ढ़ के कारण काम में कुछ विलं’ब हुआ है। लेकिन दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू होने का प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग लंबे समय से उड़ान सेवा की मांग कर रहे थे। अब हम उड़ान शुरू होने की तिथि की घो’षणा करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से भी इसकी घोषणा कर दी जायेगी। मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव प्रदीप सिंह खोरोला, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम आदि थे।

बता दें कि दरभंगा में एयरपोर्ट निर्माण कार्यों के निरीक्षण के बाद वे देवघर के लिए रवाना होंगे, जहां एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे. दोपहर दो बजे वे देवघर से पटना एयरपोर्ट लौटेंगे. शाम 3.45 बजे से 4.15 तक उड्डयन मंत्री का पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुआयना करने का कार्यक्रम है. वहीं शाम साढ़े चार बजे वे मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग के नए सुरक्षा जांच एरिया की विधिवत शुरुआत करेंगे. शाम 4.30 बजे वे विमान से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *