पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के लिए छपरा जाएंगे, और कैंपेनिंग करंगे। आज दोपहर करीब 3 बजे छपरा में रौजा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बैठक में लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य भी मौजूद रहेंगी। जो आरजेडी से सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। इसके अलावा लालू यादव अवतार नगर के मौजमपुर दलित बस्ती में अंबेडकर जयंती सप्ताह समारोह में भी शामिल होंगे।
आपको बता दें, आरजेडी की तरफ से पार्टी के लिए केवल तेजस्वी यादव ही घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं उनकी दोनों बहनें रोहिणी आचार्य और मीसा भारती दोनों अपनी-अपनी सीटों सारण-पाटलिपुत्र में कैंपेनिंग कर रही हैं। तेजस्वी के बड़े भाई चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि तेजस्वी की जन विश्वास रैली में वो रोड शो और पटना में आयोजित रैली में जरूर शामिल हुए थे। लेकिन उसके बाद से वो चुनाव प्रचार से दूर हैं। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी भी घर से बाहर नहीं निकले हैं और न ही किसी जनसभा को संबोधित किया है। ऐसे में आज पहली बार लालू यादव किसी पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
इससे पहले जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि लालू यादव को चुनाव प्रचार से तेजस्वी यादव रोक रहे हैं। क्योंकि लालू जी को देखते ही उन्हें राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है। वहीं रोहिणी ने चुनाव प्रचार से लालू यादव की दूरी की वजह उनका स्वास्थ्य बताया था। लेकिन आज लालू यादव छपरा में पार्टी कार्यकर्तओं से मुलाकात करेंगे।
Be First to Comment