चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मुजफ्फरपुर शहर से सटे पहाड़पुर शिव शक्ति शनि मंदिर से चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना को लेकर पहाड़पुर से दादर बूढी गंडक तट तक कलश शोभा यात्रा निकाली। जिसमें करीब 551 कन्याओं ने जलबोझी की।
जहां आचार्य अजय पांडेय, विजय पांडेय द्वारा विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद कलश में जल भरकर शोभा यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने और सुरक्षा को लेकर जगह जगह सेवादल के कार्यकर्ता तैनात रहे। साथ ही, कन्याओं के लिए शरबत, ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई।
मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर कन्याओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विजय पांडे ने बताया कि कलश स्थापना के साथ यह आयोजन 09 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जारी रहेगा। सप्तमी तिथि के दिन से भव्य मेला का भी आयोजन होगा, इलेक्ट्रिक मूविंग सिस्टम से माँ दुर्गा चंड मुंड राक्षसो का वध करते दिखाया जाएगा।
मंदिर कमिटी के सदस्य विष्णु कुमार ने बताया कि हर वर्ष शारदीय और वासंतिक नवरात्र के अवसर पर शनि मंदिर के प्रांगण में भव्य मेला का आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष भी यहां 9 दिनों तक विधि विधान के साथ सुबह शाम पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं सप्तमी के दिन से भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई हैं।
इस वर्ष शनि मंदिर प्रांगण में पूजा पंडाल को आकर्षक बनाया जा रहा हैं, पूजा पंडाल में माँ दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, शिव पार्वती आदि देवी देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। शोभायात्रा में मुख्य रूप से मंदिर कमिटी के अध्यक्ष लक्ष्मण पासवान, पंकज कुमार, अमर चौधरी, दीपक गुप्ता उर्फ दीपू, अमर साह, नाथू साह, आदित्य, रवि सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
Be First to Comment