Press "Enter" to skip to content

“लालू यादव पूंछ कटा हुआ सियार” जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर कसा तंज

पटना: देश के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। बिहार के अंदर पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसको लेकर कुल 38 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। इनमें भी सबसे अधिक कैंडिडेट गया लोकसभा सीट से मैदान में हैं। ऐसे में इस सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन से कैंडिडेट बनें जीतन राम मांझी ने महागठबंधन और लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव पूंछ कटा हुआ सियार हैं।  मांझी यहीं नहीं रूके, उन्होंने ये भी कहा कि चोर खुद शोर मचा रहा है।

Bihar Politics: 'ई मोदी राज है, हवालात तो जाना पड़ेगा...'; Lalu Yadav पर  मांझी ने कसा तंज - jitan ram manjhi took jibe at lalu yadav on ed action in  land for

वहीं, मांझी ने लालू को परिवारवाद की परिभाषा भी समझाई और कहा कि –  परिवारवाद किसको कहते हैं, जिसमें कोई सलाहियत नहीं हो, कोई जन आनंदोलन, कोई सामाजिक कार्य नहीं किया हो, उसको अपने प्रभाव के बल पर एमपी, एमएलए बना देते हैं, उसे परिवारवाद कहते हैं। लेकिन, जो आंदोलन करके, 20 साल से राजनीति में रहता है, तब कोई पद प्राप्त करता है। वैसे लोगों के लिए परिवारवाद की बात नहीं कही जा सकती है। शायद लालू यादव में शिक्षा का अभाव है, इसलिए परिवारवाद की परिभाषा इस रूप में देते हैं।

उधर, मांझी महिलाओं को सीट नहीं मिली के सवाल पर कहा कि यह अलग बात है, लेकिन महिलाओं के लिए जो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है, वह किसी ने भी नहीं किया है। मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक,नारी समृद्धि के कई योजनाओं को चलाया है, आरक्षण का समर्थन दिया है।  कुछ लोगअपना उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा कहते हैं। नारी और पुरुष सहित सभी जीव के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी ने काम किया है।उन्होंने कहा कि पीएम पर किसी भी तरह अंगुली उठाना सूर्य को दीपक दिखाने के बराबर है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *