पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नॉमिनेशन में राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे। इसके बाद अब यह साफ हो गया कि अपनी पार्टी का कांग्रेस ने मर्ज करने वाले पप्पू यादव के तरफ से राजद सुप्रीमों लालू यादव से लगाए गए गुहार का कोई असर नहीं हुआ है।
दरअसल,पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते थे। वो वह इस सीट से चुनाव लड़ने का सपना संजोये हुए हैं और शायद इसी शर्त को लेकर कांग्रेस में अपनी पार्टी को मर्ज किया था।लेकिन, महागठबंधन को लीड कर रहे लालू यादव ने उनके साथ खेला कर दिया और सीट अपने पास रख ली। उन्होंने यहां से जेडीयू से आई बीमा भारती को मैदान में उतारा है। इसके बाद अब उनके नामांकन में तेजस्वी ने शामिल होकर जाहिर कर दिया कि पप्पू यादव की धमकी और अपील दोनों से उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
वहीं,राजधानी पटना में जब आज पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन करने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा अपना दल है। हमारा अपना गठबंधन है. गठबंधन की तरफ से बीमा भारती प्रत्याशी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। तेजस्वी ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार को क्या मिला है। लगातार उनके लोकसभा में सांसद जीत रहे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला. प्रधानमंत्री 2014 से वादा कर रहे हैं, लेकिन बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं। वह 400 सीटों पर बोल रहे हैं पर रोजगार पर नहीं बोलते हैं. तेजस्वी ने पूछा कि प्रधानमंत्री आने वाले समय में बिहार को क्या देंगे, क्या अलग से योजना है।
Be First to Comment