पटना: गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अश्विनी चौबे को भाजपा से टिकट कटने पर कहा कि भाजपा में उन्हें बहुत सम्मान दिया है तो उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए।
रोहिणी आचार्य को नई विरासत या उत्तराधिकारी पर बोले चोर के दाढ़ी में तिनका, महागठबंधन में अभी तक टिकट का बंटवारा तक नहीं किया है. कोई मुंह फुलाए बैठा है तो कोई स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात करता है।
गया के बोधगया में बिहार के पूर्व सीएम सह एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने कांग्रेस के बैंक खाता सीज और आयकर नोटिस के विरोध में प्रदर्शन पर कहा कि यह कानून का राज है चाहे नरेंद्र मोदी का हो चाहे नीतीश कुमार का हो. कानून अपना काम करता है और करेगा। इसलिए किसको आयकर विभाग का नोटिस मिला है किसको ईडी का छापा पड़ा है. वह सब कानून संवत कार्रवाई हो रही है. हिंदुस्तान का कानून और नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व ऐसा है कि किसी को उंगली उठाने की जरूरत नही है।
राहुल गांधी के द्वारा सरकार बदलने पर कार्रवाई की बात उन्होंने कहा कि यहां की गीदड़ भभकी है। लोकतंत्र का अपमान कहां हो रहा है यहां लोकतंत्र का तो सम्मान हो नहीं रहा है. संसार में हिंदुस्तान का लोकतंत्र का चर्चा परचम फहरा रहा है. जी 20 सम्मेलन में सैकड़ों देशों के लोग आ रहे है. अभी नरेंद्र मोदी के नतमस्तक हो रहे है तो अपमान हो रहा है क्या. आज आर्थिक स्थिति में 5वां स्थिति में आने वाले समय में तीसरे पायदान पर रहेंगे. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है तो लोगो भरमा रहे है।
Be First to Comment