Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव में आरजेडी से किसे मिलेगा टिकट? लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। बुधवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने की।

RJD released the list of eight state spokespersons regarding Lok Sabha  elections 2024 | RJD News: लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी एक्टिव, पार्टी ने आठ  प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की ...

बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया और इसकी अनुशंसा राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड से की गई। वहीं, इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता लालू प्रसाद ने की। इस बैठक में राज्य संसदीय बोर्ड की अनुशंसा को मंजूरी प्रदान की गई। बता दें कि अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला फाइनल नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में कांग्रेस और आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक भी हुई है।

दो दिन पहले राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौरे में है और एक दो सीटों को लेकर जो मतभेद हैं, उन्हें दो से तीन दिनों में सुलझा लिया जाएगा। इससे पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि वे महागठबंधन में एनडीए से पहले सीट शेयरिंग का मसला सुलझा लिया जाएगा। हालांकि एनडीए हो या महागठबंधन, अभी भी गतिरोध बना हुआ है और सीट शेयरिंग का मसला इतनी आसानी से हल होता नहीं दिख रहा है।

इससे पहले जो खबरें आई थीं, उसके अनुसार राजद 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है तो वह कांग्रेस को 7 और वाम दलों को केवल 3 सीटें देने के पक्ष में है। इस तरह राजद को लेकर यह कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद के हालात में सारा फायदा खुद हजम करना जाना चाहता है। नीतीश कुमार के रहते राजद और जेडीयू के 15-15 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही थी। अब नीतीश कुमार एनडीए में चले गए हैं तो राजद खुद 30 सीटों पर लड़ने की सोच रहा है। यही बात कांग्रेस और वामदलों की नाराजगी का कारण बन रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *