पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वो कहीं से चुनाव लड़े। सबसे ज्यादा विकसित होने की जरूरत राहुल गांधी जी को है। कांग्रेस पार्टी अपनी चौथी पीढ़ी को लेकर खड़ी है और फोर्थ जनरेशन की राजनीति कर रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की प्राथमिकता दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए कोई वास्तविक चिंता करने के बजाय परिवारों के हित को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक भारत पर शासन करने वाली कांग्रेस दलितों को वोट पाने का साधन माना और उनके और दलितों की फिक्र नहीं की।
नड्डा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और आईएनडीआई गठबंधन भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी के अभियान से परिवारों को बचाने के लिए हैं। वे या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं। उन्होंने पूछा कि क्या उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की शिवसेना (उद्धव) परिवार की पार्टी है या नहीं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी की पार्टी परिवार की पार्टी है या नहीं? उन्होंने कहा कि मुझे बताएं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं या नहीं?
Be First to Comment