Press "Enter" to skip to content

नीतीश सरकार ने होली से पहले शिक्षक और कर्मचारियों को दिया ‘तोहफा’! जानें …

पटना: होली से पहले नीतीश सरकार ने विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को एक खास तोहफा दिया है।  सरकार ने विश्वविद्यालयों तथा उसके अधीनस्थ अंगीभूत, अल्पसंख्यक एवं अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु 221.79 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों के सेवांत लाभ के भुगतान की राशि भी है।

90 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार से नये साल का तोहफा?  पंचायत चुनाव की आहट से हो रही 'टेंशन' - Prabhat Khabar

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को फरवरी के लिए 26.75 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 59.37 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के लिए 27.56 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 103 करोड़ से अधिक और मुंगेर विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के वेतन के लिए 4.43 करोड़ की राशि गैर वेतनादि के लिए आवंटित कर दी गई है।

इससे स्वीकृत पदों पर विधिवत रूप से नियुक्त सभी शिक्षकेतर कर्मियों को देने के बाद जारी राशि में 25 फीसदी राशि कटौती करके पेंशन का भुगतान भी किया जाएगा। इसके लिए जून 2023 फरवरी 2024 तक की राशि को महीनों के हिसाब से बांट कर उपलब्ध बजटीय उपबंध के आधार पर पैसों की गणना की गई है।

 

केंद्र सरकार ने भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 93.93 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इसके अलावा राज्यांश के रूप में भी 62.62 करोड़ की राशि जारी की गई है. गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल एक खरब दो अरब की राशि को मंजूरी दी गई थी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *