Press "Enter" to skip to content

#VAISHALI : परिजनों ने किया जिं’दा बेटी का अंति’म सं’स्कार, पुलिस को भी किया गुम’राह, जानें- क्या है मा’मला

VAISHALI : वैशाली से एक चौं’काने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, 22 अगस्त को बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर में एक युवती का अर्धन’ग्न श’व बरा’मद हुआ था, जिसकी पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के चुल्हाई राय की बेटी मेनका के रूप में परिजनों ने ही कर ली थी. उसके बाद श’व का पोस्टमा’र्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन अब एक लड़की ने मीडिया में आकर दा’वा किया है कि वह चुल्हाई राय की बेटी मेनका है.

उसके पिता ने अपनी बेटी समझ कर जिस लड़की का दा’ह संस्का’र किया है, वह कौन है इसके बारे में वह कुछ नहीं जानती. उसके पिता झू’ठ बोल रहे हैं कि उनकी बेटी मेनका मर चुकी है और उसी का अंति’म सं’स्कार उन्होंने किया है. लड़की ने अपना आधारकार्ड, अपना एजुकेशनल सर्टिफिकेट और शादी का फोटो दिखाकर पुलिस के हो’श उ’ड़ा दिए हैं.

परिवारवालों ने किया पहचानने से इनकार- मेनका

लड़की ने पुलिस अनुसं’धान की ध’ज्जियां उड़ा दी. मीडिया को मेनका ने बताया कि घर से भा’गने के बाद जैसे ही मुझे जानकारी मिली एक लड़की का श’व हमारे घर के इलाके में मिला है और उसकी पहचान मेरे पिता ने मेरे रूप में कर ली है, तत्काल ही मैंने अपने घर पर फोन किया और अपनी मां और बड़ी बहन से बात भी की. लेकिन किसी ने भी मुझे नहीं पहचानने की बात कही. सभी मुझे जानते हैं, मेरी आवाज पह’चानते हैं. मेरे बोलने का अं’दाज जानने के बावजूद उन्होंने मुझे पह’चानने से इन’कार किया. वहीं किसी और लड़की का श’व अपनी बेटी बताकर दाह-संस्कार कर दिया.

बता दें कि मेनका ने अपने प्रेमी सनोज कुमार से शादी और खुद के जी’वित होने की बात एक न्यूज चैनल के माध्यम से बताया. मेनका ने बताया कि वह बा’लिग है और वह सनोज कुमार को चाहती है. इसकी जानकारी उसके परिजनों को थी. घरवालों के विरो’ध पर वह भागी और मंदिर में शादी कर ली. 22 अगस्त को उसे पता चला कि एक अज्ञा’त युवती का श’व उसके ननिहाल रहिमापुर में मिला है, जिसे परिजन उसका श’व बताकर दा’ह सं’स्कार करने वाले हैं.

उसने अपने घर कॉल किया तो उसकी बड़ी बहन ने कॉल रि’सीव किया. बड़ी बहन बोला कि वह घर वालों के लिए म’र चुकी है इसलिए उसका दा’ह सं’स्कार किया जा रहा है. मेनका ने यह भी जानकारी दी कि उसके पिता चूल्हाई राय ने अपह’रण और ह’त्या की जो प्राथ’मिकी द’र्ज कराई है वह झू’ठी है. सभी निर्दो’षों को फं’साया गया है. इसका खु’लासा वह न्यायालय में करेगी. मामले में पुलिस और परिजन दोनों ने षड्यं’त्र रचा है. मोनिका ने फे’के गये अज्ञात श’व के सम्बन्ध में यह जानकारी दी कि उसके बड़े बहनोई प्रशान्त कुमार और मामा आर्यन राज ने यह सा’जिश र’ची है.

अब मामला हुआ पेची’दा

इधर, राजापाकर थाना अध्यक्ष फैयाज आलम ने बताया कि मामला पेची’दा हो गया है. प्रारम्भिक जां’च में परिजन के शिना’ख्त करने पर श’व उन्हें दा’ह संस्का’र के लिये दे दिया गया. पुलिस को परिजनों द्वारा ही गुम’राह किया गया था. मोनिका के इंटरव्यू के वीडियो क्लि’प से स्पष्ट होता है कि घट’नावाले दिन की सच्चाई क्या है. इसकी जानकारी चूल्हाई राय के परिवार को मिल गई थी लेकिन मामला छि’पाया गया.

फिलहाल पुलिस मामले की जां’च कर रही है. बिदुपुर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेनका के को’र्ट में बया’न के लिए लाने की व्यव’स्था की जा रही है. इसके बाद अज्ञा’त श’व मामले की छा’नबीन शुरू की जाएगी. वरिय अधिकारी के दिशा निर्दे’श में जां’च की प्रक्रिया चलेगी.

दरअसल, पिछले दिनों बिदुपुर थाना के रहिमापुर पंचायत के इस्माइलपुर चक्कासी गांव के निकट शनिवार सुबह 22 अगस्त को हाजीपुर-जन्दाहा एनएच 322 के किनारे झाड़ी में एक युवती का श’व पुलिस ने बरा’मद किया था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बिदुपुर थाना की पुलिस को दी थी. त’फ्तीश में पता चला कि मृ’तका राजापाकर थाने के गंगाजल गांव चूल्हाई राय की बेटी है. पुलिस ने राजापाकर थानाध्यक्ष के जरिए घटना की सूचना मृ’तका के परिजनों को दी.

मृतका मेनका के पिता चूल्हाई राय ने बताया कि 20 अगस्त की रात किसी कारण वश घर में मेनका को डां’ट फट’कार लगी. उसके बाद उसी रात वह घर से चालीस हजार रुपये और अपनी बड़ी भाभी के जेवर लेकर भा’ग निकली. 21 अगस्त को मामले की लिखित जानकारी थाना को दी थी. शव मिलने के बाद 21 रहीमापुर स्थित लड़की के ननिहाल के पांच लोगों को आरो’पित किया गया था. आरोप यह था कि वो लोग बच्ची को जबरन 20 अगस्त अर्धरात्रि में अग’वा कर ले गए थे.

सनोज कुमार, मनीषा कुमारी, अनुज कुमार, विजय कुमार, नीतीश कुमार को आरो’पी बना ह’त्या का भी सन्दे’ह जा’हिर किया. अचानक आई लड़की सामने झाड़ी से बरा’मद अर्धन’ग्न जिस युवती को मेनका मानकर परिजन दा’ह-सं’स्कार तक कर चुके थे. लेकिन रविवार को युवती ने मीडिया में आकर न केवल पुलिस अनुसं’धान बल्कि परिजनों के दा’वे की हवा निकाल दी. राजापाकर थाना और बिदुपुर थाना ने संयुक्त अनुसंधान और परिजन के पहचान पर पोस्टमा’र्टम के बाद मेनका समझकर परिजनों ने जिसकी अंति’म सं’स्कार करा दी, दरअसल वह मोनिका की नहीं किसी और युवती का श’व था.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *