पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग, प्रशासन और राजनैतिक दल तेज गति से तैयारियों में जुटे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 3 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 5 मार्च को अमित शाह का कार्यक्रम है।
इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में चार दिनों के लिए बिहार आ रहे हैं। संघ प्रमुख इन चार दिनों तक पटना में रहेंगे। वे 29 फरवरी से 3 मार्च तक रहेंगे। उनका यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए है।
मोहन भागवत के बिहार आगमन का राजनीतिक दृष्टिकोण से बड़ा महत्व है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है।
Be First to Comment