Press "Enter" to skip to content

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ‘पहले भी जब पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे’

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चुप्पी तोड़ ही दी है। राबड़ी देवी ने बेहद तीखे अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने अपने परिवार के ऊपर चल रही जांच को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है।

Rabri Devi said Nitish spoke by mistake apologized now BJP should be allowed to run the Assembly - राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश गलती से बोल दिए, माफी मांग लिए, अब बीजेपी को

राबड़ी देवी ने कहा कि पिछली बार भी नीतीश कुमार ने पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे। हमने नहीं बुलाया था। जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है। हमारे साथ देश और बिहार की जनता है।

राबड़ी देवी के बयान से जेडीयू भड़क सकती है। जेडीयू भी पलटवार कर सकती है। इतना ही नहीं सरकार बदलने के बाद से जेडीयू के नेता लगातार लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं।

जनविश्वास यात्रा निकालने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लालू यादव ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर काम करो।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *