पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश ने लालू की आरजेडी का दरवाजा बंद कर दिया है। ऊपर से अलीगढ़ का मशहूर ताला भी लग गया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने आरजेडी को दो बार मौका दिया लेकिन लालू यादव की पार्टी ने सिर्फ धन उगाही का काम किया। इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है। यानी कि नीतीश अगर एनडीए छोड़कर फिर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत है।
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव राजनीति में दरवाजा खुलने की बात करते हैं। मगर इनका शटर स्थायी रूप से गिरा दिया गया है, क्योंकि वे राजनीति को कमाने का माध्यम बनाते हैं। नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि लालू को दो बार मौका दिया लेकिन धन उगाही ही उनका उद्देश्य रहा। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे लोग जो संपत्ति बनाते हैं, धन उगाही करते हैं, उन्हें सत्ता से बाहर रखना हमारा काम है। इसलिए नीतीश ने उनका दरवाजा बंद कर दिया, अब अलीगढ़ का ताला लग गया है।
Be First to Comment