पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से अवध बिहारी चौधरी को उतारने के बाद एनडीए सरकार अब नए स्पीकर को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, अब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नंद किशोर यादव नए अध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी है. जानकारी के मुताबिक, नंद किशोर यादव आज (मंगलवार, 13 फरवरी) को नॉमिनेशन करेंगे और कल यानी 14 फरवरी को उनके अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा।
नियमों के मुताबिक, नामांकन के एक दिन बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार (13 फरवरी) को बजट पेश होने और अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद इसकी सूचना राजभवन भेजी जाएगी. राजभवन से मंजूरी के बाद बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे. अगर विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं किया गया तो एक ही नामांकन होने की स्थिति में नंदकिशोर यादव निर्विरोध स्पीकर चुन लिए जाएंगे. बता दें कि सोमवार (12 फरवरी) को पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी. जिसमें सत्तापक्ष विजयी हुआ था।
नंदकिशोर यादव, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और पटना सिटी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं. नंद किशोर यादव की पहचान जमीनी नेता के रूप में है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्रनेता के रूप में की थी।
Be First to Comment