Press "Enter" to skip to content

अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के बाद एक्शन में आए अवध बिहारी चौधरी, बुलाई अहम बैठक

पटना: एनडीए विधायकों की ओर से स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ बिहार विधानसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है लेकिन माना जा रहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। खबर है कि जरूरत पड़ी तो वह अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। वहीं आरजेडी की ओर से इसी दौरान खेला होने का दावा किया जा रहा है। इस बीच विधानमंडल के सत्र शुरू होने से ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है। उन्होंने आज कई अहम बैठक बुलाई है।

अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद एक्शन मोड में अवध बिहारी चौधरी, सत्र से पहले  बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष आज कई महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. विधानसभा सत्र से पहले वरिष्ठ अधिकारियों की उन्होंने बैठक बुलाई है. आज 11:30 बजे अवध बिहारी चौधरी राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक भी बुलाई गई है. दोपहर 1:30 बजे प्रेस सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष भी हिस्सा लेने वाले हैं।

इस बैठक में आने वाले सत्र को लेकर विमर्श होगा। वहीं, सर्वदलीय बैठक बुलाई जाने की भी सूचना है. सबकी नजर सर्वदलीय बैठक पर टिकी है. सर्वदलीय बैठक में महत्वपूर्ण विमर्श होते हैं. किसी भी समय अध्यक्ष सर्वदलीय बैठक की सूचना राजनीतिक दलों को भेजी जा सकती है।

बीजेपी ने स्पीकर के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस | Bihar Politics  | Speaker Avadh Bihari Chaudhary | BJP | | Bihar: राजद कोटे से आने वाले  स्पीकर को हटाने की

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के अगले ही दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास का नोटिस दिया गया है. नंद किशोर यादव ने उनके खिलाफ नोटिस भेजा है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्पीकर इस्तीफा नहीं देंगे. पिछले दिनों से जब स्पीकर ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की थी, तभी से ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि वह पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *