मुजफ्फरपुर जिले के धीरणपट्टी स्थित नॉर्थ पॉइंट चिल्ड्रन स्कूल (10+2) में आज विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस एक्सहिबिशन में बच्चों ने छोटे-छोटे कार्यों के रूप में विज्ञान एवं कला के जरिये अपने हुनर की प्रस्तुति दी।
इस विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों को बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से छोटी-छोटी झांकियों में प्रस्तुत किया। जिसमें मोनार्क टेम्पल, चंद्रयान, नए सांसद भवन, ताजमहल, लाल किला, सहित अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की मनमोहक झांकी की भी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही. मधुबनी पेंटिंग की भी झलकियां दिखी।
वहीं छात्र-छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी और राम भक्ति के भाव से बच्चों ने ‘मेरे घर राम आये हैं’ गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डायरेक्टर मोनी मित्रा ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं। और कहा कि विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हर वर्ष किया जाता हैं जिसका मुख्य उद्देश्य होता हैं बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। इस एक्सहिबिशन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक जारी रहा। जहां बच्चों के साथ उनके अभिभावक एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
Be First to Comment