भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मुजफ्फरपुर जिले में “गांव चलो अभियान” एवं स्वयं सहायता समूह संपर्क अभियान शुरू किया गया है। इसको लेकर मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल के सभागार में शक्ति वंदन जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हमेशा ही गांव, जरूरतमंद, मजदूर और किसानों के साथ महिलाओं को समर्पित रही है। संकल्प से सिद्धि को लेकर प्रारंभ हुई विकास यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है। आज मोदी सरकार में गांव गरीब को विकास की मख्यधारा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है।
प्रदेश संयोजक संतोष मेहता ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के लगभग 30 लाख कार्यकर्ता एवं नेता देशभर के 7 लाख गांवों और शहरी बूथों तक जाकर लोगों से संपर्क साधेंगे और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे।
अर्चना ठाकुर ने कार्यशाला के दौरान सत्र को संबोधित करते हुए शक्ति वंदन अभियान पर कहा कि इस अभियान के तहत देश भर में कार्यशाला आयोजित होंगी। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के सभी आयामों में अतुलनीय कार्य किया। विधायक राज सिंह ने कहा कि आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, अनिल मिश्रा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने भी संबोधित किया। वहीं बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया। मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, मनीष कुमार, विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, सिद्धार्थ कुमार, विकास गुप्ता, विजय पाण्डेय, फेकूराम, सैयद नजफ, प्रवक्ता सत्य प्रकाश भारद्वाज, पवन दुबे, मनोज कुमार पिन्टू, आशीष अग्रवाल, मकेश चंद्रवंशी, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment