बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद श्रेय लेने की होड़ मची है. जहां एक तरफ जदयू नीतीश कुमार के प्रयास का परिणाम बता रही है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव और तेजस्वी यादव के प्रयास और संघर्ष का नतीजा बता रही है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर के जरिए राजद ने श्रेय लेने की कोशिश की. साथ ही कांशीराम और राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न देने की मांग कर दी.
कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह को लेकर बिहार के सभी प्रमुख दलों ने पटना में शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, लालू प्रसाद यादव की पार्टी अपने नए मांग के साथ पटना में पोस्टर लगवा रही है।
राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण का मानना है कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के संघर्षों के बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विवश हुई और कर्पूरी जी को भारत रत्न दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारी मांग है कि कांशीराम और राम मनोहर लोहिया को भी भारत रत्न मिलना चाहिए, पहली बार ऐसा हुआ है कि समाजवाद के वाहक को सम्मान मिला है।
Be First to Comment