पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और करीब आधे घंटे तक सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इंडिया ब्लाॅक में सीटों को लेकर जिस तरह से पेंच फंसा है, उसे देखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने कहा, नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री हैं और उनसे मिलना जुलना तो होता ही रहता है. इस मुलाकात में कुछ भी खास नहीं है।
अखिलेश प्रसाद सिंह और शकील अहमद खान ने कहा, नीतीश कुमार दमदार और शानदार नेता हैं और उन्हीं की बदौलत इंडिया अस्तित्व में आया है. उन्होंने इंडिया के गठन में बड़ी भूमिका निभाई है. शकील अहमद खान ने कहा, नीतीश कुमार एक तरह से हमारे गार्जियन भी हैं. बिहार के विकास में उनका अहम रोल रहा है।
लालू प्रसाद यादव के सुर में सुर मिलाते हुए शकील अहमद खान ने कहा, गठबंधन में सीट शेयरिंग में टाइम तो लगता ही है. जो लोग भी इसमें शामिल होते हैं, उनका चिंतित होना लाजिमी है. हर दल को संतुष्ट करना होता है. सभी दल चाहते हैं कि वे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें, इसलिए ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ती है।
पशुपति नाथ पारस के 22 जनवरी को खेला होने की बात का जवाब देते हुए शकील अहमद खान बोले, भाजपा के सहयोगी दल भी भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं. उनकी वैज्ञानिक सोच खत्म हो चुकी है और लगता है कि वे सभी ज्योतिष विद्या पढ़ रहे हैं. सबको कल क्या होगा, इस बारे में पता है. परसो क्या होगा, यह भी पता है. ये सब फिजूल की बातें हैं।
Be First to Comment