Press "Enter" to skip to content

मिशन 2024 को लेकर एक्शन में आए नीतीश कुमार, अपनी पार्टी और संगठन को करेंगे मजबूत

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार औपचारिक तौर पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। ललन सिंह के बाद उन्होंने विधिवत पार्टी की कमान थाम ली है। इसके साथ नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर एक्शन में आ गए हैं। जेडीयू अध्यक्ष बिहार के बाहर अन्य राज्यों में अपनी पार्टी और संगठन की विभिन्न इकाई को मजबूत करने में लग गए हैं। पटना लौटने से पहले नीतीश कुमार राजनैतिक रूप से उर्बर और जागरुक उत्तर प्रदेश के नेता समेत कई राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव 2024 में  उन राज्यों में अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Why Did Nitish Kumar Say That Congress Hesitates To Mention The  Achievements Of His Government?

शुक्रवार को नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए और शनिवार को उन्होंने दिल्ली में दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं की बैठक बुला ली। पटना लौटने से पहले नीतीश उन राज्यों में सब कुछ सेट कर लेना चाहते हैं। शनिवार को वे सबसे पहले उत्तर प्रदेश के नेताओं से मिलकर चुनाव पर चर्चा करेंगे। नीतीश कुमार की यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी श्रवण कुमार और यूपी के पार्टी नेता अनुप पटेल के साथ बैठक हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने प्रदेश के नेताओं को उनके में अपनी पार्टी के मजबूत करने और लोकसभा चुनाव 2024 में बेतहत परफॉर्म करने का मंत्र देंगे ताकि लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जेडीयू अपनी दमदार उपस्थिति दर्जा करा सके।

यूपी के बाद नीतीश कुमार अन्य राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक पंजाब, झारखंड, लक्ष्यद्वीप और अन्य राज्यों के नेताओं के साथ नीतीश की मीटिंग होगी। बैठक मे उन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी समेत प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव  2024 में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तय किया गया कि जातिगत गणना को लेकर नीतीश कुमार जनजागरण यात्रा पर निकलेंगे। इसकी शुरुआत झारखंड के रामगढ़ से होने वाली है। बताया जा रहा है कि बिहार में जातीय गणना के बाद नीतीश कुमार की लोकप्रियता देश भर में बढ़ी है।

नीतीश कुमार का 'ऑपरेशन ललन'..., जानें- JDU अध्यक्ष के OUT होने की इनसाइड  स्टोरी - Nitish Kumar Operation Lalan singh know inside story JDU President  being OUT ntc - AajTak

बताते चलें कि शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमती दे दी। उसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसे पास कर दिया गया और नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष औपचारिक रूप से बन गए। कमान संभालते ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *