Press "Enter" to skip to content

ईडी के हाथ लगे अहम सु’राग, देखिये कहाँ खर्च हुए थे सुशांत के 15 करोड़ रुपये

MUMBAI : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जब से दुनिया छो’ड़ गये हैं, तब से उनकी मौ’त को लेकर लगातार कोई-न-कोई खु’लासा हो ही रहा है. सीबीआई के हाथों में जां’च की कमा’न केंद्र सरकार ने तो सौंप दी है, मगर सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर अपना फै’सला सुर’क्षित रख लिया है कि सुशांत की मौ’त की जां’च मुंबई पुलिस करना जारी रखेगी या फिर सीबीआई इसे अपने हाथों में ले लेगी.
बीते दिनों केस की मुख्य आ’रोपी रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से समन भेजा गया था, जिसके तहत अभिनेत्री ईडी के समक्ष पे’श हुई थीं. ईडी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पू’छताछ के लिए बुलाया था. इस मामले में रिया के पिता से भी पू’छताछ की गयी है. अब तक रिया दो बार ईडी के सामने पे’श हो चुकी हैं.
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिं’ग का मामला दर्ज किया है. इस मामले में रिया के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से पहले ही पू’छताछ हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि सुशांत के पैसे कब, कहां और किन परिस्थितियों में निकाले गए हैं. दरअसल, सुशांत के पिता केके सिंह ने आ’रोप लगाये हैं कि उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. ऐसे में इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

15 करोड़ को लेकर सामने आई जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार सुशांत के बैंक खातों से कोई भी बड़ी रकम रिया या उनके परिवारवालों के खातों में जमा नहीं हुई है. सुशांत के चार बैंक खाते थे, जिनमें से केवल एक ही खाते का इस्तेमाल वह लेन-देन के लिए किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुशांत यूरोप टूर पर गए थे, तब उन्होंने कुछ पैसे दूसरे बैंक में ट्रांस’फर किये थे. ईडी रिया द्वारा ली गई 2 प्रॉपर्टी के पैसों की भी जांच कर रही है. वहीं, पिछले एक साल में सुशांत के खाते से कितने नकद पैसे निकले हैं, इसकी भी जां’च ईडी कर रही है. फिलहाल अभी तक एजेंसी को कोई भी संदि’ग्ध ट्रांजे’क्शन नहीं मिला है.

सुशांत ने रिया को गिफ्ट की थी महंगी घड़ी

बता दें, धन निकासी की राशि 55 लाख रुपये बताई जा रही है, जो कि सुशांत के कोटक बैंक के प्राइमरी अकाउंट से संबंधित है. ईडी फिलहाल इन ट्रांजे’क्शन की जां’च करने में जुटी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत में सुशांत के अकाउंट में लगभग 15 करोड़ रुपये थे, जिनका इस्तेमाल टैक्स और यात्रा संबंधित खर्चों के लिए किया गया है. यह भी जानकरी सामने आई है कि रिया सुशांत के किसी भी बैंक खाते में नॉ’मिनी नहीं हैं. वहीं, उनकी बहन प्रियंका का नाम एफडी और म्यूचुअल फंड निवेश खातों में बतौर नॉ’मिनी दर्ज है. ईडी के पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सुशांत ने रिया को ओमेगा की महं’गी घड़ी दी थी.

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्मह’त्या कर ली थी. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसा’इड नोट नहीं मिला था, जिसके बाद सुशांत की बॉ’डी को पोस्टमॉ’र्टम के लिए भेज दिया गया था. पोस्टमॉ’र्टम में खु’लासा हुआ कि सुशांत की मौ’त द’म घु’टने से हुई है. हालांकि, फैंस इसे आत्मह’त्या न मानते हुए कह रहे हैं कि सुशांत का मर्ड’र हुआ है. लोगों के मुताबिक सुशांत की मौत एक सोची समझी प्ला’निंग के तहत हुई है.
Share This Article
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *