Press "Enter" to skip to content

“ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं” : जीतन राम मांझी ने कसा तंज

पटना: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के लिए आज का दिन बहुत बड़ा रहा। ललन सिंह अब जदयू के पूर्व अध्यक्ष हो गए हैं। और एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की कमान खुद संभाल ली है। नीतीश पहले भी पार्टी के सर्वेसर्वा नेता और अब पार्टी के अध्यक्ष भी बन गए हैं। जिसके बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। हम संरक्षक और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने तंज कसा है। और कहा कि नीतीश ने ललन का भी पत्ता काट दिया। साथ ही उन्हें ठग करार दिया है।

Lalan Singh Resigned From His Post In The National Executive Meeting Of JDU  - JDU के ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने पार्टी के नए अध्यक्ष |  India In Hindi

जीतन मांझी ने लिखा नीतीश कुमार की 3 वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है। वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फार्नाडिस साहब के ना हुए, RCP बाबू, शरद यादव, दिगविजय सिंह के ना हुए वो उनके कैसे होंगें? “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं”

आपको बता दें आज दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा का ऐलान किया और नीतीश कुमार से अध्यक्ष पद संभालने का अनुरोध किया। जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया। ललन सिंह ने इस्तीफा देने की वजह चुनावी व्यस्था बताया। वहीं जदयू में पहले से भी नीतीश के पार्टी अध्यक्ष बनने की मांग उठ रही। और सियासी गलियारों से पूरे बिहार में इसकी चर्चा थी कि ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वही हुआ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *