Press "Enter" to skip to content

“जदयू एक हैं” ललन सिंह के इस्तीफे और पार्टी में फेरबदल की अटकलों को नीतीश-ललन ने नकारा

पटना: बीते कई दिनों से जेडीयू की बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। ललन सिंह के इस्तीफे और पार्टी के बड़े फेरबदल की अटकलों के बीच कल जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आज की बैठक के एजेंडे तय हुए। जदयू की आज दो बैठकें हैं। पहली बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की है, जो सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी बैठक राष्ट्रीय परिषद की है। जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। जदयू की आज की माीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। नीतीश और ललन सिंह के प्लान से भी पर्दा उठ जाएगा। खास तौर से ललन सिंह के इस्तीफे के लेकर चर्चा का दौर अब भी जारी है।

Lalan Singh arrives to meet Nitish kumar JDU leaders meeting today evening  to decide agenda of tomorrow meeting - नीतीश से मिलने पहुंचे ललन सिंह, कल  की बैठक का एजेंडा तय करने

इससे पहले कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत तमाम नेताओं ने पार्टी में फेरबदल की खबरों को नकारा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में जुटे तमाम नेताओं ने कहा कि यह एक सामान्य बैठक है, जो हर साल होती है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कयासों को भाजपा का एजेंडा करार दिया और दावा किया कि जदयू एकजुट है और रहेगा। गौरतलब है कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में आयोजित करने की घोषणा के साथ सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया। जदयू में टूट से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे तक के कयास लगाए जाने लगे।

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में अरुण जेटली के जयंती कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पार्टी में किसी फेरबदल के सवाल को नकारते हुए कहा कि यह एक सामान्य बैठक है, जो हर साल होती है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलने जा रहे हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- अरे न न, आपलोग ऊ सब चिंता मत कीजिए। यह सामान्य बैठक है। ऐसा कुछ नहीं है। उधर, शाम को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी जदयू अध्यक्ष बदले जाने की चल रही अटकलों को निराधार बताया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *