पटना: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की दिल्ली में 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते है। चर्चा तो मौजूदा पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के हटाए जाने की भी है। जदयू की इस महाबैठक पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू की बैठक से हमें कोई लेना-देना नहीं है। हमारा एक ही मकसद है और वो है इंडिया गठबंधन को 2024 में चुनाव हराना।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित हो, जिसकी हमको चिंता है न कि जदयू की बैठक की । महागठबंधन की सरकार में राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है। और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। लेकिन बीजेपी बालू, शराब और जमीन माफिया के खिलाफ लड़ती रहेगी। बीजेपी का एक ही मकसद है कि इंडी अलायंस के लोगों को हराना है फिर चाहे वो लालू हो, नीतीश हो, माले के लोग हों, छोड़ना किसी को नहीं है।
वहीं नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में किसी पद की लालसा नहीं होने के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 18 साल से सीएम की कुर्सी पर हैं, 6 साल तक रेल मंत्री रहे बीजेपी की कृपा से। और अब कह रहे हैं कि उनकी कोई इच्छा नहीं है। यही बात वो 1999 में भी कहते थे। कि किसी पद की उनकी कोई इच्छा नहीं है। लेकिन भाजपा की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे। ये बात पूरा देश जानता है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती समारोह के मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर बिहार को किसी ने स्पेशल पैकेज देने का काम किया था तो वो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। देश को सुशासन और विकास की ओर ले जाने वाले सिर्फ अटल बिहार वाजपेयी ही थे।
Be First to Comment