Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश का फिर दिखा अनोखा अंदाज, राज्यपाल आर्लेकर को लगाया गले

पटना: बिहार के राजनीति में पिछले कि दिनों से यह मुद्दा काफी गर्म था कि राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार में सब कुछ सामान्य नहीं है लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने इस अटकलें पर भी विराम लगा दिया है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां सीएम ने पहले लौहपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके बाद राज्यपाल आर्लेकर को गले लगाते हुए नजर आए। इसके बाद वहां मौजूद मंत्री भी अवाक रह गए। बताया जाता है कि, नीतीश  कुमार ने पहले सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित की और उसके बाद बगल में खड़े राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के पास पहुंच गए। जहां सीएम नीतीश कुमार ने कुछ बातें कहीं  उसके बाद उन्होंने राज्यपाल को गले लगा लिया।

VIDEO : ...जब आमने-सामने आए मुख्यमंत्री और राज्यपाल, मुस्कुराकर मिले और लगा  लिया गले - Video of Bihar CM Nitish Kumar meets Governor Rajendra  Vishwanath Arlekar in Patna

मालूम हो कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा था कि- उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी भी तरह का टकराव नहीं है। लेकिन, उन्होंने शिक्षा विभाग के सचिव को लेकर इशारों ही इशारों में कड़ी बातें कही थी।  जिसके बाद यह चर्चा जरूर थी की कुछ न कुछ खटपट जरूर है। लेकिन, अब इस तस्वीर से वह भी खत्म होती हुई नजर आई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *