Press "Enter" to skip to content

कांग्रेस एमपी धीरज साहू के ठोकनों से बरामद हुआ करोड़ों का खजाना; मामले में बोलने से बचते दिखे ललन सिंह

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर के छापे में मिल रहे धन के अंबर ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों में से एक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी इस पर जवाब देते नहीं बन रहा है. ललन सिंह ने मीडिया के सवालों पर बोलने से बचते हुए कहा-  आप लोग भी जाकर कुछ ले लीजिए।

who is dhiraj prasad sahu cash found in income tax raid - कांग्रेस के 3 बार  के सांसद धीरज प्रसाद साहू जिनपर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, झारखंड न्यूज

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिल रहे धन के अंबार के बाद भाजपा आक्रामक है. बिहार बीजेपी के बड़े नेता भी पूछ रहे हैं कि यह कौन सी मोहब्बत की दुकान है. वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता को इस कुछ जवाब देते नहीं बन रहा है और वे सवाल सुनते ही चलते बन रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि वह तो सरकारी कार्यक्रम में आए हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी , 30 अलमारियों  में मिले 100 करोड़ से अधिक पैसे - congress MP Jharkhand Dheeraj Sahu Raid  continues 100 crores ...

मुख्यमंत्री की ओर से पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की गई है और जातीय गणना के हवाले से 94 लाख गरीब परिवार को लेकर जो योजना चलाई जा रही है. उसका तर्क दिया गया है. दूसरी तरफ पार्टी की तरफ से पूरे बिहार में अभियान चलाने की भी घोषणा कर दी गई है. ललन सिंह भी कह रहे हैं कि जहां मांग करने की जरूरत है, वहां हम लोग मांग कर रहे हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *