Press "Enter" to skip to content

‘मुख्यमंत्री जी, आपके सांसद भी आपके ही तरह गजब है’ गिरधारी यादव की अयोग्यता पर लोजपा ने कसा तंज

पटना: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने यानि कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो गई है। इस मामले में जदयू के एक सांसद ने ऐसा बयान दिया है जिससे नीतीश कुमार के विरोधियों को बड़ा मौका मिल गया है। बांका के एमपी गिरधारी यादव के बयान को लेकर लोजपा रामविलास ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। लोजपा ने कहा है कि नीतीश की पार्टी के सांसद भी उन्हीं की तरह गजब के शख्स हैं।

JDU MP Giridhari Yadav confession in Lok Sabha Om Birla warns of action |  'PA बनाता है प्रश्न, पासवर्ड याद नहीं...', लोकसभा में JDU सांसद का  कबूलनामा, ओम बिरला ने दी कार्रवाई

सांसद गिरधारी यादव ने महुआ मोइत्री कि बर्ख़ास्तगी के मामले पर सदन की पटल पर कहा – “तीन बार से सांसद रहा हूं, लेकिन आज तक कभी सदन में पुछे गये किसी भी सवाल को ख़ुद नहीं तैयार किया , मेरा पीए करता है , मेरा स्टाफ करता है। मुझे खोलना आता ही नहीं है । कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। आईडी पासवर्ड सब मेरे पीए के पास है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा गया है -मुख्यमंत्री जी , आपके सांसद भी आपके ही तरह गजब है।

कोई बना सीएम तो कोई विधायक...महुआ मोइत्रा की गई सदस्यता, लोकसभा में अब 17  सीट खाली | Mahua Moitra expelled from Lok Sabha now 17 seat vacant in 17th  Lok Sabha | TV9 Bharatvarsh

शुक्रवार को लोकसभा में अपनी बात रखते हुए जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने स्पीकर ओम बिरला के सामने स्वीकार किया कि उनका पासवर्ड पीए के पास रहता है। कभी भी लोकसभा के लिए अपना सवाल वह खुद तैयार नहीं करते हैं। यह काम उनके स्टाफ और पर्सनल असिस्टेंट करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे एमपी हैं जो अपना प्रश्न खुद नहीं बनाते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मैं भले ही पढ़ा लिखा हूं लेकिन, महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को 2 घंटे में नहीं पढ़ पाया। उन्होंने खुलकर कहा कि मुझे कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। भले ही मैं तीन बार एमपी और चार बार विधायक रहा लेकिन बुढ़ापे में अब नहीं सीख सकते। बूढ़ा तोता नहीं सीख सकता है। अपने बयान के दौरान उन्होंने लालू यादव का भी नाम लिया और कहा कि मैं कोई सवाल भी इस सत्र में नहीं लाया क्योंकि पूछने पर डर लगता है।

Who Is Lalu Prasad Yadav And What Is Lalu Yadav Political Career | ...जब लालू  यादव ने पूरे देश को चौंका दिया

गिरधारी यादव के बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए क्लास लगा दी। बीच में रोकते हुए स्पीकर ने कहा कि आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। आप ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं। संसद की अपनी गरिमा है जिसे भंग नहीं होने दिया जा सकता। जमुई सांसद चिराग पासवान की लोजपा रामविलास ने इसी बयान को लेकर सियासत शुरू कर दिया। पार्टी की ओर से गिरधारी यादव की अयोग्यता पर नीतीश कुमार को लपेटा गया है। कहा है कि गिरधारी यादव भी नीतीश कुमार की तरह ही गजब के नेता हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *