Press "Enter" to skip to content

“अमित शाह को पीओके का कुछ मालूम नहीं, 2024 चुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी”: लालू यादव

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में पीओके पर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन पर निशाना साधा है। अमित शाह ने अपने बयान में पीओके के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार बताया था। वहीं, लालू ने शाह को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि गृह मंत्री को कुछ मालूम नहीं है।

370 हटाना कुछ लोगों को खटक गया...' JK बिल पर लोकसभा में अमित शाह की दो टूक  - JK bill amit shah article 370 lok sabha discussion jammu kashmir ntc -  AajTak

लालू यादव ने  कहा कि अमित शाह को पीओके का कुछ मालूम नहीं है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पीओके के लिए, पीओके पर जो ह’मले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह ही जिम्मेदार हैं। आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी।  INDIA गठबंधन जीत दर्ज करने वाला है। उन्होंने बताया कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक 17 और 18 दिसंबर को होने वाली है।

INDIA Alliance Mumbai Meeting: 28 दल, 62 नेता... INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक  में सुलझेंगे ये पांच सवाल? पहले की दो बैठकों से आगे की राह - india alliance  mumbai meeting logo

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुई गलतियों की वजह से ही पीओके का जन्म हुआ। उस समय भारतीय सेना जीत रही थी, तब पंजाब का इलाका आते ही सीजफायर कर दिया गया। अगर उस समय सीजफायर तीन दिन बाद होता तो पीओके आज भारत का हिस्सा होता। नेहरू द्वारा इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के सामने ले जाना भी बड़ी गलती थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *