मुजफ्फरपुर: शहर के चक्कर मैदान स्थित प्रभात तारा स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा। जहां प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।सामूहिक रूप से बच्चों ने ‘हां उसी का नूर’…. प्रार्थना गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने गाने के साथ साथ मनमोहक स्वागत नृत्य पस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी।
मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर चर्च के धर्माध्यक्ष बिशप कैजीटन फ्रांसिस ओस्टा एवं विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद रहें।
प्रभात तारा स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर एनी जोस वी. ने दोनों अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस खेल प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने स्लो मार्च, प्रॉप ड्रिल डांस, फ्रॉग रेस,100 मीटर रेस, स्मूद एंड मार्बल, सामूहिक ड्रिल जैसे अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
वहीं मार्च पास्ट द्वारा जल संरक्षण, वन संरक्षण आदि का सन्देश दिया।
स्कूल की शिक्षिका मौनी कुमारी ने बताया कि खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा, बच्चों के साथ उनके साथ आए अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखें।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया और साथ ही आगे बढ़ने और भविष्य में कामयाब होने की शुभकामनाएं दी। वहीं मंच का संचालन आभा और मधु सिन्हा द्वारा किया गया।इसी के साथ आज इस वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हुआ।
Be First to Comment