भोजपुरी फिल्मों की कलाकार अक्षरा सिंह समस्तीपुर में हुए कार्यक्रम को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रही। लेकिन अब एक बार फिर वह सुर्ख़ियों में हैं। यह चर्चा उनकी किसी फिल्म या उनके कार्यक्रम को लेकर नहीं बल्कि उनकी राजनीति में इंट्री को लेकर है। अक्षरा सिंह फिल्मों में हिट होने के बाद अब राजनीति में शामिल हो गई हैं। अक्षरा सिंह, प्रशांत किशोर की जनसुराज अभियान से जुड़ गई हैं।
अक्षरा सिंह ने कहा कि “बिहार की बेटी हूं और बिहार के भविष्य को और अधिक उज्वल होते देखना चाहती हूं इसलिए मैं एक पार्टी नहीं बल्कि जन सुराज अभियान में शामिल हुई हूं। उन्होंने कहा कि हर घर को संवारने वाला एक बेटा नहीं, एक बेटी होती है। मैं बिहार की बेटी हूं और मैं भविष्य में कल्पना करती हूं कि बिहार सही मायने में शिक्षित बने और खूब तरक्की करे।”
लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि भविष्य में मौका मिला तो चुनाव अवश्य लड़ूंगी। मैं चाहूं तो किसी भी पार्टी में जा सकती हूं, लेकिन प्रशांत किशोर की सोच से प्रभावित होकर ही उनके जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं और बिहार की जनता की भलाई के लिए जो भी करना होगा, वह करूंगी। वह चुनाव कहां से लड़ेंगी इस पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं कहा, लेकिन इतना जरुर कहा कि अब लोगों की सोच बदलनी है। इसलिए राजनीति में युवाओं को आने की जरुरत है। अक्षरा ने बताया कि आज उनके साथ साथ उनके पिता इंद्रजीत सिंह भी पार्टी में शामिल हुए हैं।
Be First to Comment