Press "Enter" to skip to content

लालू ने क्यों नहीं दिलवाया बिहार को विशेष राज्य का दर्जा …? सुशील मोदी ने पूछा सवाल

पटना: बिहार को विशेष राज्य देने की मांग को लेकर सूबे में जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने विशेष राज्य के दर्ज के मांग को राजनीतिक स्टंट बताया है। पटना में गुरुवार को सवालिया लहजे में पूछा कि 75 साल से बिहार में कांग्रेस, लालू और नीतीश कुमार की सरकार रही है तो राज्य इतना पिछड़ा क्यों है? इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

Nitish Kumar What Will Become Convener Of INDIA Alliance Lalu Yadav  Undeclared Veto Explained ABPP | क्या नीतीश कुमार बनेंगे INDIA के संयोजक? 5  दल समर्थन में, लेकिन लालू यादव का अघोषित

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने पहले भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस पीएम मनमोहन सिंह को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मैं भी था। तब यूपीए सरकार में लालू यादव प्रभावशाली मंत्री थे। आज तेजस्वी यादव दो मंत्रियों के साथ सवाल पूछ रहे हैं तो पहले उन्हें अपने पिताजी से पूछना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया। नीतीश को बताना चहिए की दस साल तक वे चुप क्यों रहे।

बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देकर विशेष दर्जा से कई गुना अधिक मदद कर रहे हैं, लेकिन राजद-जदयू यह स्वीकार नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद केंद्र सरकार में ताकतवर मंत्री रहे, तब इन लोगों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया?

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहल पर यूपीए सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जो रघुरामराजन कमेटी गठित करायी थी, उसने भी “विशेष राज्य” की मांग को खारिज कर दिया था। मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र के विरोधी खेमे में रहते हैं, तब चुनाव निकट देख कर केंद्र को बदनाम करने के लिए विशेष दर्जे की मांग पर राजनीति शुरू कर देते हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *