Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की भविष्यवाणी; “I.N.D.I.A. गठबंधन शून्य पर सिमट जाएगा”

पटना:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अपना भाग्य आजमा रहा है. .इसी बीच जेडीयू की ओर से भी 10 उम्मीदवार उतारे गए हैं. चर्चा है कि 5 और उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ‘इंडिया’ गठबंधन की भविष्यवाणी कर दी है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा लालू यादव को सोने का मुकुट पहनाने पर भी कटाक्ष किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबै शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे।

INDIA के नाम से जाना जाएगा विपक्षी दलों का गठबंधन, जानें क्या है इसका पूरा  मतलब | 2024 lok sabha election opposition parties name their alliance INDIA  | TV9 Bharatvarsh

पटना में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. इसमें लालू प्रसाद यादव का सोने की मुकुट से स्वागत किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नदारद दिखे. ऐसे में इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस-राजद यह तमाम पार्टियां एक-दूसरे का पैर खींच रही है।

आज भी कायम है लालू का जलबा, कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सोने का मुकुट  पहनाकर किया गया जोरदार स्वागत | THENEWSPOST.in

बता दें कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, राजद, जदयू सभी दल एक साथ हैं. फिर भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं। चर्चा है कि पांच उम्मीदवार और उतारे जाएंगे। इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा ‘इससे कोई फायदा नहीं होगा. यह लोग शून्य पर सिमट जाएंगे.’ मंत्री ने दावा किया कि इनलोगों को कोई जानता भी नहीं है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *