पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। गुरुवार को राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद लालू ने अपने ही अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला बोला। लालू ने कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर सत्ता में आई। बीजेपी ने कहा था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस आयेगा। लालू ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने भी बैंक में अपना खाता खुलवा लिया, लेकिन कहीं कुछ नहीं आया।
लालू ने कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ के खड़ी हैं। इसलिए हमलोग विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना। पटना की ऐतिहासिक जगह से बैठक कर कर्नाटक से लेकर मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल हम लोग तैयारी कर रहे हैं। लालू ने कहा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हमलोग भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं। छापा, छापा मारते रहते हैं। मुकदमा-मुकदमा और कोई काम नहीं है, कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सभी जगहों पर स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि नेता कौन होगा तो उन लोगों से मैं एक बार फिर कह देना चाहता हूं कि नेता हमलोग चुन लेंगे, कहीं कोई समस्या नहीं है। लालू ने दावा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी। लालू ने कहा कि इस बार इन्हें (बीजेपी) धूल चटा देना है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही बीजेपी में खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद देशभर में जातीय जनगणना कराएंगे।वहीं दूसरी ओर लालू के सदाकत आश्रम पहुंचने पर बीजेपी ने आरजेडी प्रमुख पर हमला बोला है। बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू प्रसाद शुरू से ही कांग्रेस के दरबारी रहे हैं। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि श्री कृष्ण सिंह जहां बिहार को औद्योगीकरण की ओर ले गए तो वहीं लालू जब राज्य की सत्ता में थे तो अपराध को ही औद्योगीकरण बना दिया था।
Be First to Comment