पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता दिया है। मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने तीखा रिएक्शन दिया है। भाजपा के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की अब कुछ भी नहीं चलती है। वह लालू यादव के दवाब में काम करते हैं। असलियत यह है कि बिहार की सरकार अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ही चला रहे हैं।
पटना में शनिवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि यह हमारा बच्चा है और सबकुछ है। हम साथ मिलकर काम करते हैं। सीएम के इस कथन से बिहार की सियासत और गरमा गयी है। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हलाम बोल दिया है। पार्टी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ आजीवन दोस्ती वाले बयान पर लालू यादव उन्हें डांटे होंगे। इसी के बाद सीएम ऐसा कहने पर मजबूर हो गए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अब लालू यादव ही सरकार चला रहे है। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे सरकार चला सकें। उन्हें अल्जाइमर की बीमारी है जिसमें निर्णय लेने की क्षमता खत्म हो जाती है और भूलने की आदत बढ़ जाती है। इनसे लालू यादव और राज्य के पदाधिकारी अपनी इच्छा के अनुसार काम करवा रहे हैं।
उधर बीजेपी के नेता नीरज कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के बयान पर जेडीयू के नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी के कई नेताओं को भी अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं।कई नेता उनके पीछे अपना जीवन और सबकुछ खपा दिया। अब उनका भविष्य क्या होगा, इस पर उन्हें विचार करना चाहिए। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं। नीतीश कुमार ने उनके विश्वास को तोड़ दिया है जो उन पर भरोसा करते हैं और अपने बेहतर राजनैतिक भविष्य का सपना देखते हैं।
इधर कांग्रेस ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि इसमें कोई नही बात नही है। वे पहले ही यह बात कह चुके हैं कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि हम यह बात पहले जान और समझ रहे हैं। जब नीतीश जी बीजेपी के साथ थे तब तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार मान कर चुनाव लड़े थे।
Be First to Comment