पटना: बिहार में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राजधानी पटना में राजद दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है ‘तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार’। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लगवाया है। जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी के विधायक और नेता कई बार तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं। इस पोस्टर को उसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं ये पोस्टर सामने आने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अपने नेताओं को लेकर ऐसी मांग करते रहते हैं। इस बारे में ना तो तेजस्वी यादव की ओर से और ना ही नीतीश कुमार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। तेजस्वी के समर्थन में लगे इस पोस्टर से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने भी दावा किया था, कि 2023 में नीतीश कुमार देश की लड़ाई लड़ेंगे, और बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी यादव लड़ेंगे। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव भी तेजस्वी को सीएम बनाने की इच्छा जता चुके हैं।
वहीं इस मामले पर बीजेपी तंज कसती आई है, बीजेपी नेता सुशील मोदी कह चुके है 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। फिर तेजस्वी को मौका नहीं मिलेगा। इसी वजह से लालू यादव चाहते हैं कि इसी महागठबंधन सरकार में तेजस्वी को सीएम बना दें। तेजस्वी यादव के सीएम बनने की बात को उस वक्त बल मिला था, जब एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बताया था। जिसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई थी।
हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कह चुके हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे। 2025 में सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस पर फैसला बाद में होगा।
Be First to Comment