पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर अगले लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय कर दिया है। अब पूरे देश में जातीय गणना करने की मांग उठ रही है। ललन सिंह शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जातीय गणना की रिपोर्ट सफलतापूर्वक जारी करने को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित नीतीश कुमार का आभार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा।
ललन सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को अपने कंधे पर बैठकर बिहार में पहचान दिलाई। लेकिन, उन्हें यह पता नहीं है कि नीतीश कुमार ही भाजपा को 2024 में समाप्त करेंगे। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और मांग की कि वह बताएं कि वह किस स्टेशन पर चाय बेचते थे। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री घबराहट में है। आजकल उनके द्वारा दिए गए भाषण से इसका साफ पता चलता है।
दरअसल पीएम उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी एंट्री चाय वाले के रूप में हुई। बीजेपी ने इसे राजनैतिक रूप से कैश किया। चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम चलाए गए। अपनी राजनैतिक रैलियों या सभाओं से लेकर विदेश यात्राओं तक नरेंद्र मोदी ने खुद को चाय वाले का बेटा बताकर नाम और वोट दोनों कमाया। चाय वाले की चर्चा कर मोदी खुद पर गरीब हितैषी का टैग लगाने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर विपक्षी जदयू इसका काट निकालने की भरसक कोशिश करती रहती है।
इससे पहले गुरूवार को बक्सर रेल हा’दसे को लेकर ललन सिंह ने मुंगेर में पीएम मोदी पर वार किया। उन्होंने कहा कि इस हाद’से पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। उन्हें इस पर अपना जवाब देना चाहिए। एक ओर वे वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रहे हैं तो दूसरी ओर ट्रेन हादसे हो रहे हैं। ये लोग अपनी प्रशंसा में ही लीन रहते हैं। ओड़िसा ट्रेन हादसे पर भी कुछ नहीं हुआ। जब सभी चीजों का निजीकरण करेंगे तो यही सब होगा।
दरअसल, ललन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जैसे भी हो, बीजेपी को कमजोर और अपनी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन को मजबूत देखना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी और पीए मोदी हर वक्त उनके निशाने पर रहते हैं। दूसरी ओर बीजेपी भी जेडीयू और इंडिया एलाएंस पर आरोप लगाते रहती है। सारी कवायद केंद्र की सत्ता पर काबिज होने को लेकर है।
Be First to Comment